*हत्या के आरोप में फरार ईनामी बदमाश का अवैध अतिक्रमण हटाया गया*
थाना कमलानगर क्षेत्र में दिनाँक 14-15 नवम्बर की दरम्यानी रात्रि हुई हत्या के अपराध क्रमांक 1061/20 धारा 294, 323, 307, 302, 147, 148, 149 ipc के फ़रार 5,000 रूपये के ईनामशुदा *आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू धनवार पिता अशोक धनवार निवासी मन 19 नेहरू कॉलोनी, अम्बेडकर नगर ,भोपाल के द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है*, जिसमें आज नेहरू कॉलोनी में बनाया गया शेड तोड़ा गया और अन्य अतिक्रमण को सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।