हत्या के आरोप में फरार ईनामी बदमाश का अवैध अतिक्रमण हटाया गया


*हत्या के आरोप में फरार ईनामी बदमाश का अवैध अतिक्रमण हटाया गया*

थाना कमलानगर क्षेत्र में दिनाँक 14-15 नवम्बर की दरम्यानी रात्रि हुई हत्या के अपराध क्रमांक 1061/20 धारा 294, 323, 307, 302, 147, 148, 149 ipc के फ़रार 5,000 रूपये के ईनामशुदा *आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू धनवार पिता अशोक धनवार निवासी मन 19 नेहरू कॉलोनी, अम्बेडकर नगर ,भोपाल के द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है*, जिसमें आज नेहरू कॉलोनी में बनाया गया शेड तोड़ा गया और अन्य अतिक्रमण को सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Popular posts
भोपाल शहर क़ाज़ी और मुफ्ती साहब ने मुसलमानो से सादगी से ईद मनाने की अपील की है साथ ही गरीबों की मदद करने को कहा है....
Image
*लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन वाले संचालक के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज-*
Image
कैपेसिटी न्यूज़ पेपर के प्रधान  सम्पादक शहजाद क़ुरैशी के साथ सिटी रपोर्टर राज द्विवेदी हार्ट पेशेंट को लेकर जारही एक एम्बुलेंस को बोग्दा पुल से पुलिस प्रशासन के सहयोग से बेरिकैड  हटा कर हमिदिया हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
Image
वाहनों की आवाजाही से क्षेत्रीय रहवासी दहशत में, लाक डाऊन के बावजूद निकाले जा रहे भारी वाहन।
Image