वाहनों की आवाजाही से क्षेत्रीय रहवासी दहशत में, लाक डाऊन के बावजूद निकाले जा रहे भारी वाहन।

.


वाहनों की आवाजाही से क्षेत्रीय रहवासी दहशत में, लाक डाऊन के बावजूद निकाले जा रहे भारी वाहन।


भोपाल/ पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण सख्ती से लाक डाऊन का दौर चल रहा है । भोपाल शहर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है  इसके चलते शहर में पूरी तरह से लाक डाऊन है। वहीं पुराने शहर के अधिकांश  वार्ड कोरोना संक्रमण की दृष्टि से रेड जोन में हैं। शहर का वार्ड क्रमांक 42  भी रेड जोन क्षेत्र मे है।तथा कोराना वायरस संक्रमण की इस महामारी की मार झेल रहा है।
इस वार्ड के अंतर्गत आना वाला लक्ष्मी गंज गल्ला मंडी एंव बापू कालोनी का यह क्षेत्र ईश्वर की कृपा से सुरक्षित है।यहां के नागरिकों द्वारा पूर्णरूप से लाक डाउन का पालन किया जा रहा है। इस सबके बावजूद यहां के रहवासियों मे दहशत का माहौल है । कारण यह है कि विगत दिनों से प्रशासन द्वारा पुलबोगदा मार्ग पर पुलिस चेकिंग सख्त कर दिये जाने के कारण से इस मार्ग के समस्त छोटे बडे ओर यहां तक कि भारी  वाहन भी पुलबोगदा शिवमंदिर से ही लक्ष्मी गंज गल्ला मंडी अमर दाल मिल वाले सकडे मार्ग से बापू कालोनी हो कर आवाजाही कर रहे हैं। लाक डाउन के बावजूद यहां पर वाहनों का लगातार आवागमन किया जा रहा है। जिसके चलते शहर के बाहर से आने वाले भारी वाहनो को यहां से आने जाने दिया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वाहनों के लगातार आवागमन को क्षेत्रीय निवासियों मे दहशत का वातावरण बना हुआ है । बाहरी व्यक्तियो के द्वारा लगातार आवाजाही की जा रही हैं।इस कारण क्षेत्रीय निवासी अपने स्वास्थ्य एंव परिवारो की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।जिला प्रशासन को इस क्षेत्र में लाक डाऊन के बावजूद वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया जाये तथा  क्षेत्रीय रहवासियों की सुरक्षा  व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे कि इस क्षेत्र के रहवासी कोराना संक्रमण   जैसी गंम्भीर बीमारी से सुरक्षित रह सके