राज्यपाल को ग्रह मंत्री अमित शाह बनकर फोन करने वाले दो आरोपियों को भोपाल STF ने किया गिरफ्तार ।

राज्यपाल को ग्रह मंत्री अमित शाह बनकर फोन करने वाले दो आरोपियों को भोपाल STF ने किया गिरफ्तार STF ADG अशोक अवस्थी


 


आरोपी ..


मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में है जिसके कुलपति ने चयन प्रक्रिया की अधिसूचना 29 जुलाई2019 को मध्यप्रदेश के राजभवन से जारी हुई थी 
उक्त पद के लिए चंद्रेश कुमार शुक्ला निवासी साकेत नगर भोपाल ने अपनी उम्मीदवारी की थी लेकिन चंद्रेश शुक्ला राजनीति के माध्यम से सिफारिश कर चयन होना चाहरहे थे 
अपने शातिर दिमाग को चलाते हुए उन्होंने अपने एक मित्र विंग कमांडर कुलदीप बघेला जो कि एयरफोर्स हेड क्वार्टर नई दिल्ली में पदस्थ थे उनको ग्रह मंत्री अमित शाह बनकर बात करने को तैयार किया 
चंद्रेश ने ग्रह मंत्री अमित शाह का P A बताकर कॉन्फ्रेंस पे लेकर कुलदीप बघेला ने अमित शाह बनकर मध्यप्रदेश के राजपाल से चयन हेतु बातचीत की 
राजपाल को संदेह होने पर अपने स्तर से ग्रहमंत्री कार्यालय दिल्ली में पता किया जिसकी पुरष्टी न होने से राजपाल ने इसकी जानकारी S T F को दी जिसमे जांच में पाया गया कि फोन फ़र्ज़ी तरीके से किया गया था जांच में जो तत्थय आये उस आधार पर डॉ चंद्रेश को भोपाल से गिरफ्तार किया तथा दूसरे अरोपी विंग कमांडर कुलदीप बघेला को दिल्ली से गिरफ्तार किया 
आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया गया जिसमें अभी विवेचना जारी है ।


रिपोर्टर शफ़ीक़ खान 
SONIYA TIMES NEWS